औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार ने विकास मित्रों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने पर बल दिया। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि प्रणव कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विकास मित्रों के लिए पीएनबी बैंक की ओर से वेतन खाता खोला जाएगा। इसके लिए पीएनबी बैंक की ओर से 19 सितंबर को विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में विकास मित्र आसानी से अपना खाता खुलवा सकेंगे। इसके बाद उन्हें बैंक की ओर से मिलने वाली अनेक सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसमें टर्म लाइफ इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, शिक्षा सहायता, विवाह सहायता, प्लास्टिक सर्जरी कवर, मेडिकल सुविधा और डेबिट कार्ड से मिलने वाले विशेष ऑफर भी शामिल रहेंगे। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सभी विकास मित्रों ...