बगहा, दिसम्बर 31 -- नौतन एक संवाददाता।।प्रखंड के पश्चिमी नौतन, पुर्वी नौतन बरदाहां सहित विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों समाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को मृत घोषित कर दिया गया है।इस कड़ाके की ठंड में लाभ से वंचित सैकड़ों वृद्ध जन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने विवश हैं।इससे नाराज लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। पेंशनधारी लाभुक चनर निषाद,भोला साह,कसमुद्दीन मियां,अस्तुरन खातुन,दरोगा गिरी, कुर्बान मियां,भदई प्रसाद,शेख फरीद,महंत यादव,मु गंगाजली,रबैया खातुन,बाबुजान अंसारी,पानमती देवी,तेतरी खाथुन,भुटटी माझी,भिखारी मांझी,जोहरा खातुन,बंटी यादव,एसा खातुन,कसमुद्दीन अमेया खातुन,काशी गद्दी आदि ने बताया कि पुर्वी नौतन के विकास मित्र प्रिया कुमारी व अन्य पंचायतों के विकास मित्रों के लापरवाही से बीना जांच किये ही सैकड़ों ...