खगडि़या, जून 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को थीम बिल्डिंग समन्वय को लेकर एक औपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में आपदा को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए प्रखंड स्तर पर एवं प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी बड़े एवं कनिष्ठ अधिकारियों के बीच एक तालमेल समन्वय बैठाना था। पंचायत स्तर से लेकर विकास मित्र, टोला सेवक, आवास सहायक, आपदा रक्षक टीम सहित बाढ़ के दौरान अधिकारियो से सीधा संपर्क कर सके। ताकि अकस्मात आपदा की स्थिति में आपसी तालमेल से किसी भी स्थिति से निपटने में को लेकर समन्वय बनाने में कोई दिक्कत नहीं हो। बाढ़ प्रमंडल के सहायक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बांध से संबंधित कोई गड़बड़ी नहीं देखी जा रही है। सिर्फ थीम बिल्डिं...