गुमला, जुलाई 12 -- डुमरी। डीईओ के आदेश पर विकास कुमार महतो ने शुक्रवार को राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय डुमरी टांगरडीह के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्राचार्य शैलेन्द्र तिर्की का स्थानांतरण रांची जिला में किया गया है। विकास महतो पूर्व में भी दो बार विद्यालय का सफल संचालन कर चुके हैं। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि विद्यालय की समस्याओं को सबके सहयोग से दूर कर छात्र हित में कार्य किया जाएगा। मौके पर सभी शिक्षकों व कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...