बिहारशरीफ, जून 25 -- विकास मद में खर्च की गयी राशि की 7 दिनों में उपयोगिता भेजें प्राचार्य, वरना होगी कार्रवाई डीपीओ ने कंपोजिट अनुदान, बीआरसी, सीआरसी ग्रांट व यूथ एंड ईको क्लब की मांगी है उपयोगिता शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालयों के प्राचार्यों व बीआरसी व सीआरसी को भेजी गयी थी राशि डीईओ ने कहा-सभी मदों की उपयोगता की होगी जांच, गड़बड़ी करने वाले नपेंगे फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी विद्यालयों के विकास के लिए हर साल विकास मद (कंपोजिट ग्रांट) की राशि उपलब्ध करायी जाती है। साथ ही, बीआरसी व संकुलों के विकास के लिए भी राशि भेजी जाती है। विद्यालयों में यूथ एंड ईको क्लब को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से भी विद्यालयों राशि उपलब्ध करायी जाती है। डीपी...