बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- हिन्दुस्तान खास : विकास मद की राशि का खर्च नियम के अनुरूप करें प्राचार्य : डीईओ जिले के 2166 प्रारंभिक विद्यालयों में भेजे गए साढ़े नौ करोड़ रुपये हर बीआरसी को दो लाख 5 हजार तो सीआरसी को मिले 43 हजार रुपये फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की छोटी-मोटी आवश्कताओं की पूर्ति के लिए हर साल विकास मद की राशि विद्यालयों को उपलब्ध करायी जाती है। इसके बाद भी कई विद्यालय अभी भी बदहाल पड़ा हुआ है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार चालू शैक्षणिक सत्र में जिले के 2166 प्रारंभिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में नौ करोड़ 61 लाख रुपये भेजे गए हैं। डीईओ आनंद विजय ने विद्यालयों के प्राचार्यों को विभागीय नियमानुसार ही राशि खर्च करने का आदेश दिया है, ...