जहानाबाद, फरवरी 16 -- करपी । निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को यादव विकास मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरैनिया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उदय यादव ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यादव विकास मंच के संयोजक वैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज इस समाज को चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि हर दृष्टिकोण से यह समाज पिछड़ता चला जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को आत्म मंथन करने की जरूरत है कि किस प्रकार इस समाज को आगे बढ़ाया जाए। इन्होंने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज ने हमेशा समाज में रहने वाले सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया है। ऐसी स्थिति में पुन: मंथन की आवश्यकता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र से ...