कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कन्नौज, संवाददाता। शासनादेशों को ठेंगा दिखाने का चौंकाने वाला मामला शनिवार को विकास भवन में देखने को मिला। शासन ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर निर्बन्धित अवकाश की घोषणा की थी। जबकि सरकारी कार्यालयों को खोला जाना अनिवार्य था। आदेश होने के बावजूद विकास भवन में लगभग सभी विभागों के अफसर और कर्मचारी नदारद रहे। कार्यालयों में ताले लटकते मिले। सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए 16 विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी है। करीब 12:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने सीसीटीवी देखा तो बहुत से कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिखा तो सीडीओ निरीक्षण करने निकल पड़े। निरीक्षण में कर्मचारियों की गैरहाजिरी और कार्यालयों का बंद होना उजागर हुआ।निरीक्षण के दौरान कई कमरों में सन्न...