गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सीवरेज डालने के बाद पीजी कॉलेज से लेकर विकास भवन से सिंचाई विभाग चौराहे तक सड़क के बार-बार धंसने के कारणों की जांच होगी। इसके लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सीआरओ आयुष चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। शहर में चार साल से सीवरेज का कार्य चल रहा है। मुख्य पाइपलाइन डालने का काम पूरा हो चुका है लेकिन घरों में कनेक्शन देने का काम अब भी चल रहा है। मुख्य पाइपलाइन डालने के बाद विकास भवन से पीजी कॉलेज की सड़क का कई बार मरम्मत किया गया लेकिन सड़क बार-बार धंस जा रही है। वर्तमान में तो स्थिति यह हो गई है कि मार्ग पर उड़ रहे धूल से पैदल चलना लोगों का दुश्वार हो गया है। यही नहीं बाइक और साइकिल सवारों के लिए भी मुसीब...