मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- बुधवार को विकास भवन के सभागार में उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी 2025-26 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में जनपद के जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित सभी जिला स्तरीय बैंकर्स एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी बैंकर्स को अधिक से अधिक पात्र कृषकों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में रबी मौसम हेतु 3 फसल कमश: गेहूँ, की बीमित धनराशि अंकन 88100.00 रु० प्रति है०, तथा प्रीमियम की धनराशि अकंन 1321.50 रू0 प्रति है०, सरसों की बीमित धनराशि अंकन 74200.00 रू0 प्रति है० तथा प्रीमियम की धनराशि अंकन 1113.00 रू0 प्रति है० एवं आलू की बीमित धनराशि अंकन 188800.00 रू० प्रति...