पीलीभीत, अगस्त 29 -- विकास भवन की सफाई व्यवस्था बेहतर होने के दावे धरातल पर सच साबित होते नहीं दिख रहे हैं। विकास भवन के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर पान की पीके और कूड़ृा करकट से पटा पड़ा है, जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रथम तल को जाने वाले जीने के नीचे कूड़े का ढेर लंबे अरसे से लगा हुआ है, जो हटाया नहीं किया। जीने पर दीवारों पर पान की पीके साफ नजर आ रही है। प्रथम या द्वितीय तल के एक कमरे में साफ-सफाई के बाद निकले कूड़े को स्टोर किया जा रहा है। इस कमरे में बिजली का स्विच रूम है। हकीकत यह है कि विकास भवन की साफ-सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। इस ओर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...