रामपुर, नवम्बर 19 -- रामपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज किसानों को सम्मान निधि की 21 वीं किस्त जारी करेंगे। जिले में करीब 1.75 लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये आएंगे। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू हो चुका है। जिसमें जिले भर से काफी संख्या में किसान एकत्रित होकर पहुंचे हैं। सभी ब्लाकों में भी सम्मान निधि वितरण के मौके पर पीएम का लाइव प्रसारण हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...