गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर सांसद व विधायक ने लाभार्थियों को टूल किट व चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सांसद व विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 55 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के पांच लाभार्थियों को चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित ...