पीलीभीत, अप्रैल 4 -- गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। मगर पेयजल के संसाधन को दुरुस्त नहीं किये गए है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विकास भवन के मुख्य गेट पर बीओबी की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है, जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। विकास भवन के ही प्रथम तल पर वाटर कूलर लंबे अरसे से खराब पड़ा हुआ है। विकास भवन में आने वाले फरियादियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें ठंडा पानी नही मिल पा रहा है। मगर जिम्मेदारों ने वाटर कूलर को दुरुस्त कराये जाने की दिशा में कोई कदम नही उठाये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...