गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। दिव्यांगों के लिए बैटरी चलित इलेक्ट्रिक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ, पैर कैलिपर्स के लिए दिव्यांगों को चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को विकास भवन में शिविर लगेगा। दिव्यांग पेंशन, ट्राईसाइकिल वितरण, दुकान संचालन और निर्माण, छात्रवृत्ति, रेल और बस पास आदि में योजनाओं में आवेदन कराने के लिए दिव्यांगजन विभाग शिविर का आयोजन करेगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि शिविर का आयोजन विकास भवन सभागार में किया जाएगा। इसमें दिव्यांगों के लिए संचालित होने वाली योजना के आवेदन किए जाएंगे। अपनी योजनाओं में आवेदन करने के लिए दिव्यांगों को आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड, फोटो के साथ आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। इस दौरान विभाग के कर्मचारी दिव्यांगों...