लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- तीन दिन पहले रमियाबेहड़ में एक पिकअप से ले जाई जा रही 80 बोरी से ज्यादा यूरिया मामले में अब नया मोड़ आ रहा है। गुरुवार को तमाम किसान विकास भवन पहुंच गए। किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पकड़ी गई यूरिया उनकी है। फूलबेहड़ की समितियों से उन्होंने यूरिया खरीदी थी। गांव दूर होने के कारण भारा पर एक पिकअप की और यूरिया ले जा रहे थे रास्ते में पकड़ ली गई। जिला कृषि अधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव से जांच कराने को कहा है कि इन किसानों ने किन समितियों से यूरिया ली। वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसान यूरिया खरीदने से सम्बंधित बिल बाउचर नहीं दिखा सके हैं। तीन दिन पहले रमियाबेहड़ पुलिस ने यूरिया से भरी एक पिकअप को पकड़ा। इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहु...