रामपुर, सितम्बर 28 -- विकास भवन में बी पैक्स के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, वे इसी प्रकार आंदोलनरत रहेंगे। कर्मचारी इससे पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग कर चुके हैं। धरना प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए बी पैक्स कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन में बीते 10 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है और उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। कर्मचारियों ने रामपुर से एआर कोआपरेटिव को हटाने की मांग की। इसके अलावा वेतन भुगतान, राज्य कर्मचारी की भांति पदोन्नति, चिकित्सा व बीम...