बदायूं, अगस्त 10 -- बदायूं। छुट्टा जानवरों का बोलवाला केवल सड़कों पर ही नहीं विकास भवन में भी है। अधिकारी-कर्मचारी तो अपने-अपने कमरों में सुरक्षित हैं लेकिन फरियादियों को आवारा कुत्तों से डर रहता है। कुत्ता दिनभर अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालयों के बाहर आराम फरमाते रहते हैं लेकिन कोई अधिकारी इस समस्या पर गौर नहीं क रहा है। विकास भवन की बिल्डिंग में प्रवेश गेट से लेकर पूरी बिल्डिंग में जगह-जगह कुत्ता नजर आते है। चाहे दोनों तीनों जीना हों या फिर प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल हो। सभी जगह कुत्ता बैठे नजर आते हैं। विकास भवन में जिला पंचायत राज विभाग अधिकारी के कार्यालय के बाहर कुत्ता बैठा नजर आया है, वहीं समाज कल्याण कार्यालय की ओर जीना पर कुत्ता बैठा नजर आया है। इसके अलावा विकास भवन सभागार गेट कुत्ता बैठा नजर आया है। इसके अलावा कृष विभाग ...