लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- विकास भवन की बिजली आपूर्ति पिछले कई दिनों से बेपटरी है। बिजली न आने से कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं। जिले में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बेपटरी है। शहर में ही रात और दिन में पांच से छह घंटा लगातार बिजली गुल रह रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में इससे भी अधिक बुरा हाल है। जहां बिजली मिल रही है वहां ट्रिपिंग, लो वोल्टेज से लोग बेहाल है। दूसरी तरह बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन भी नहीं रिसीव कर रहे है। बुधवार को सुबह से ही नयी बस्ती पावर हाउस से जुड़े तमाम मोहल्लों में सप्लाई गुल हो गयी। इस सप्लाई को बहाल होने में दोपहर हो गयी। इससे पहले रात में इसी पावर हाउस से जुड़े मोहल्लों में बिजली सप्ल...