गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद,संवाददाता। विकास भवन की पार्किंग में महिला संचालक किरण देवी के साथ लेखपाल निशांत त्यागी की अभद्रता का मामला सामने आया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दोषी लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना चार दिसंबर की है। सुबह करीब 11 बजे लेखपाल अपनी गाड़ी से परिसर में प्रवेश कर रहे थे। पार्किंग नियमों के अनुसार महिला संचालक ने उन्हें वाहन निर्धारित स्थान पर लगाने का अनुरोध किया। शिकायत के मुताबिक इस पर लेखपाल ने गाली-गलौज की और धमकी भरे स्वर में बात की। संचालक ने आरोप लगाया कि गुस्से में लेखपाल ने हेलमेट से हमला करने तक की कोशिश की। घटना के दौरान नाजिर दीपक गोयल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन लेखपाल का आक्रामक व्यवहार जारी रहा। परिसर में मौजूद पीआरडी जवानों, कर्मचारी और आ...