पीलीभीत, सितम्बर 7 -- मूसलाधार बारिश के बाद आबादी के साथ ही सरकारी दफ्तरों में कई कई फिट जलभराव हो गया था। इस वजह से सरकारी कार्य नही हो पा रहे थे। शनिवार को विकास भवन समेत कलेक्ट्रेट परिसर से जलभराव समाप्त हो गया और दफ्तरों में कामकाज किया गया। लोगों की आवाजाही बनी रही। पिछले दिनों पहाड़ों और मैदानी इलाके में हुई बरसात का असर साफ नजर आया। बरसात के पानी से पूरा शहर जलमग्न हो गया। मुख्य सड़कों पर कई कई फिट जलभराव हो गया, जिससे आम दिनचर्या पूरी तरह से ठप हो गई। ऑफिसर्स कालोनी के जलभराव को पम्प से निकाल गया। शनिवार को विकास भवन से जलभराव समाप्त हो गया और सरकारी दफ्तर खुल गया। परिसर की साफ सफाई बाकी है। विकास भवन के अंदर की साफ सफाई कर ली गई। आज दफ्तरों में भीड़ कम रही। सोमवार से सरकारी दफ्तर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे। अभी भी सूचना विभा...