देवरिया, अगस्त 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण जन सेवक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी विकास भवर परिसर में अलग-अलग धरना,सभा किया। दोनों संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने आंदोलनरत एक गुट के नेताओं को सीडीओ कार्यालय में बुलाकर मांगे पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद धरना समाप्त हुआ। मंगलवार को विकास भवन परिसरस में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज राजभर, जिला मंत्री रामचन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने टेंट, कुर्सी लगाकर धरना, सभा की। मनोज राजभर ने कहा कि सफाई कर्मियों का...