बक्सर, मई 26 -- समीक्षा भवन निर्माण विभाग के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य पर चर्चा कंसल्टेंट की प्रतिनियुक्ति और डीपीआर निर्माण कार्य करें जल्दी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलांतर्गत भवन निर्माण विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें विकास भवन निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने को कहा। वहीं सदर एसडीएम कार्यालय का निर्माण कार्य देरी से शुरू किये जाने पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने नाराजगी जताई। जिसपर भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि 01 से 02 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। सदर प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की अंतिम व वितीय प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रगति यात्...