रामपुर, दिसम्बर 6 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित मुख्य द्वार के समीप डीसीडीएफ की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है और इनमें दुकानों को खाली कराया जा चुका है। डीएम ने इसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के आदेश किए हैं। निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी दुकानें अत्यंत जर्जर, उपयोगहीन एवं लगभग पूर्णत खाली हैं। इसीलिए इन दुकानों को तत्काल निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। दुकानों के ध्वस्तीकरण उपरांत विकास भवन का मूल स्वरूप पुनः स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, जो वर्षों से दुकानों के कारण आच्छादित हो गया था। डीएम ने मुख्य द्वार क्षेत्र को सौंदर्यपरक एवं व्यवस्थित ढंग से विकसित करते हुए, वहां एक आकर्षक गेट का निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं ताकि ...