पीलीभीत, फरवरी 20 -- विकास भवन समेत कलेक्ट्रेट में यातायात नियमों के अंतर्गत सरकारी कर्मियों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करने पहुंची एआरटीओ टीम ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एक अधिवक्ता से हेलमेट के बारे में कहने पर अचानक हंगामा सा हो गया। इस दौरान आए कई सरकारी वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट न लगे होने का हवाला देकर विरोध जताया गया। हल्की तकरार के बीच टीम लौट गई। बुधवार को कलेक्ट्रेट समेत विकास भवन में सीट बेल्ट और हेलमेट लगा कर आने वालों और नियम का पालन न करने वालों को एआरटीओ वीरेंद्र कुमार समेत उनकी टीम ने चेक किया। इस दौरान टीम के एक सिपाही ने एक अधिवक्ता से हेलमेट के बारे में कह दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कलेक्ट्रेट समेत यहां आसपास परिसर में ही बार बार आवाजाही करनी होती हैं। इस पर अधिवक्ताओं का जमावड़...