मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कृषि विभाग की योजना के तहत किसानों के द्वारा कृषि यंत्रों को लेकर ऑन लाइन बुकिंग कराई गई थी। शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में ई लाटरी से कृषि यंत्रों का चयन किया गया है। संबंधित किसानों को कृषि यंत्र दिए गए है। डीआरडीए परियोजना निदेशक दिगविजय नाथ तिवारी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में कृषि यन्त्रो की समस्त योजनाओ के अन्तर्गत जिन कृषको द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि यंत्रो यथा (रोटावेटर, हैरो, लेजर लेण्ड लेवलर, सुपर सीडर, किसान ड्रोन, एंव कस्टम हायरिंग सेन्टर इत्यादि) पर अनुदान हेतु ऑनलाईन बुकिंग की गयी है, के चयन हेतु ई-लाटरी आयोजित की गयी। जनपद मे कृषि यंत्रो में कस्टम हायरिंग सेन्टर 13, किसान ड्रोन 01, हैरो 01, रोटावेटर 02, लेजर लेण्ड लेवलर 01, चैफ कटर 01 एंव सुपर सीडर हेतु 01 कृषको का ई-लॉटरी के ...