रांची, जनवरी 27 -- रांची, संवाददाता। विकास भवन के टूटे शौचालय की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। तीन महीने में इसकी मरम्मत करने की बात टेंडर में कही गई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने विकास भवन के जर्जर हालत और शौचालयों की बदहाली पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। भवन की मरम्मत के लिए जल्द राशि उपलब्ध कराई जाएगी। विकास भवन में उप विकास आयुक्त समेत कई वरीय अधिकारियों के कार्यालय हैं। यहां विभिन्न योजनाओं के लाभुक हर दिन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। शौचालय खराब रहने के कारण सभी को परेशानी होती है। विकास भवन काफी जर्जर हो गया है। इसके छप्पर लटक रहे हैं। कई हिस्सों के प्लास्टर पूरी तरह गिर गए हैं और सिर्फ छड़ दिख रहे हैं। पिलर से प्लास्टर तक और भवन के अंदर के कई जगहों के रंग भी गायब हो चुके हैं। भवन के ऊपर का हिस्सा कभी भी गिर...