अमरोहा, जुलाई 12 -- शुक्रवार सुबह करीब 9:45 बजे विकास भवन के वायर बेस में अचानक आग लग गई। वायर बेस से धुआं उठता देखा अधिकारी-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं इसके चलते विकास भवन की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर दो बजे तक भी सप्लाई चालू नहीं हो सकीं। अधिकारी-कर्मचारियों का गर्मी में बुरा हाल रहा। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि वायर बेस में आग लगने की सूचना बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पड़ताल की। बताया की एमसीबी में खराबी आने के चलते वायरिंग में फाल्ट हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी विकास भवन के वायर बेस में अचानक आग लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...