पीलीभीत, फरवरी 23 -- शुक्रवार को विकास भवन में पचार हजार की रिश्वत लेते धरे गए विकास भवन के प्रधान सहायक/प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार तोमर को अंतत: सीडीओ केके सिंह ने निलंबित कर दिया। साथ ही उनसे जुड़े पूरे मामले की जांच सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को सौंपी गई है। सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की नौ लाख से अधिक रकम वाली फाइल को क्लीयर कराने के नाम पर धनराशि की डिमांड की गई थी। फाइल क्लीयर कराने के लिए सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी लगातार चक्कर लगाते रहे पर काम नहीं बन रहा था। इसके बाद पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की गई थी। इस पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बुना और 21 फरवरी को विकास भवन में जाकर पचास हजार रुपये रिश्वत के लेने के दौरान संजय कुमार तोमर को धर लिया ...