सीतापुर, अप्रैल 7 -- 20 मिनट कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी आग सीतापुर, संवाददाता। विकास भवन की पार्किंग के ठीक पीछे सोमवार को दोपहर करीब दो बजे कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फॉयर स्टेशन और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि और धनहानि नहीं हुई। विकास भवन के आवासीय परिसर में पड़े कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग इतनी भीषण हो गई कि चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने के प्रयास विफल रहे। दमकल विभाग के फॉयर फाइटर्स को आग पर काबू पाने के लिए करीब 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...