गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर। शहर के विकास भवन चौराहा के पास सड़क धंसने के कारण बने गड्ढे में दर्जनों लोग गिरकर का घायल होग गए। इसके बाद सोमवार को विभाग हरकत में आया और गड्ढें में गिट्टी भरने का कार्य शुरू किया गया। वहीं पहले से सड़क पर बने गड्ढे को भी दुरुस्त किया गया। जानकारी हो कि दो दिन पूर्ण हुई बारिश पानी भर जाने के कारण कई लोग विभाग भवन चौराहा पर गिर गए। लोगों ने चौराहा की पूरी सड़क फिर से बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...