बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। विकास भवन परिसर के पूर्वी छोर से सरकारी कॉलोनी में जाने वाली सड़क पर लगे कूड़ों के ढेर से आ रही दुर्गंध से दफ्तर में बैठकर काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। आश्चर्य तो यह है कि लगभग 40 विभागों वा विकास भवन जहां जिले के विकास और स्वच्छता का खाका तैयार होता है, वहां के अधिकारी-कर्मचारी खुद गंदगी के बीच रहकर काम करने को लाचार हैं। यह स्थिति महीनों से बनी है और तब बनी है जब इस रास्ते से होकर जिला स्तरीय या विकास भवन तैनात कई अधिकारी इसी रास्ते से न केवले आते जाते हैं, बल्कि जहां कूड़ा का ढेर लगा है उससे कुछ दूरी पर ही कई जिला स्तरीय कई अधिकारियों का आवास है। बावजूद गंदगी की भरमार जिम्मेदारों की कार्य प्रणाली प्रश्न उठा रही है। सरकार स्वच्छता मिशन के नाम पर श...