शामली, जून 13 -- विकास भवन में सांप निकलने से फरयादियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। इस दौरान सांप दिव्यांग कल्याण विभाग के निकट स्थित सीढियों के नीचे जाकर छिप गया। इस दौरान फरयादियों की दहशत को देखते हुए एक होमगार्ड भी जीने के निकट डयूटी पर लगाया गया था। गुरुवार सवेरे विकास भवन स्थित दिव्यांग कल्याण विभाग कार्यालय खुला तो अचानक वहां से एक सांप निकला। जिसको देख फरयादियों व कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले के लोग कुछ समय पाते भगदड़ मच गई और सांप विभाग के निकट स्थित सीढ़ियों के नीचे जाकर छिप गया। बाद में उसको बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वहां पहले से ही एक बिल होने के कारण सांप बिल में छिप गया, लेकिन सांप को देखकर कर्मचारियों व फरयादियों में दहशत बनी रही। जिसको देखते हुए विभाग द्वारा एक होमगार्ड बु...