पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। विकास भवन के अंदर संचालित होने वाले सरकारी दफ्तरों की छतें टपक रही है, जिससे कर्मचारियों और आम जनता को परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में सरकारी कार्यालयों के अंदर और गैलरी में पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बरसात के बाद विकास भवन में मरम्मत के काम कराए जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर के समीप विकास भवन स्थित है, जहां पर भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं। इन कार्यालयों में रोजाना हजारों की संख्या में आम जनता अपनी समस्याएं लेकर आती है। विकास भवन के द्वितीय तल के कार्यालयों की छतों का बहुत ही बुरा हाल है। हल्की सी बरसात होने पर कार्यालय के अंदर पानी ही पानी नजर आता है। इन दिनों मूसलाधार बरसात होने से कार्यालयों के अंदर पानी ही पानी होने से सरकारी का...