बागपत, जून 13 -- विकास भवन में सुरक्षा रामभरोसे चल रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 3 लाख रुपए से सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे ठप्प पड़े हैं। विकास भवन में करीब 20 विभागों सुरक्षा की कोई गारंटी नही है। बता दें कि बीते सोमवार को महिला कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक दीपक कुमार की स्प्लेंडर बाइक विकास भवन परिसर से चोरी हो गई। कोतवाली बागपत में शिकायत के बाद विकास भवन पहुंची पुलिस ने देखा कि विकास भवन के सभी कैमरे ठप्प हैं। जिसके कारण पुलिस चोर का पता नहीं लगा पाई। अपर सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि 27 मई को उनकी गाड़ी वैगन आर के कोई अज्ञात शीशे तोड़ गया था। सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण नुकसान पहुंचाने वाले का पता नहीं चल पाया। प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में विकास भवन के बाहर 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ज...