पीलीभीत, अगस्त 13 -- पीलीभीत। सीडीओ ने विकास भवन के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत 23 गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। इन कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि समय से सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित होकर कामकाज शुरू कर दें। मगर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के लेटलतीफ आने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। समय से पहले ही घरों को रवाना होते देखे जा सकते हैं। उपस्थिति रजिस्टर में एडवांस में प्रार्थना पत्र पाया जाना आमबात है। इस पर समय-समय पर विभागीय कार्रवाई भी की जाती है। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने विकास भवन में स्थित सरकारी कार्यालयों से सुबह उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर उपस्थिति को चेक किया, ...