पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। विकास भवन के कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके। विकास भवन में एक बार फिर उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया गया, जिसमें तीन कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए गए। पिछले दिनों विकास भवन के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को सुबह ही मंगवाकर उपस्थिति को चेक किया था, जिसमें विभिन्न विभागों के 23 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए थे। इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनमें से सिर्फ चार कर्मचारियों ने ही अपना जवाब दे दिया है। एक बार फिर मंगलवार को सीडीओ ने कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर सुबह दस बजकर 10 ...