संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विकास भवन के एक साहब की कार्यशैली इस दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी है। सचिव से लेकर प्रधान तक जहां इससे परेशान हैं, वहीं अब प्रधानों में आक्रोश भी पनपने लगा है। लेकिन रसूखदार साहब के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वे अपने कार्यालय के एक लिपिक से धड़ल्ले से वसूली कराने में जुटे हुए हैं। वसूली के लिए लिपिक का फोन सचिवों के पास पहुंच रहा है। कई गांवों से धनराशि पहुंच भी गई है। यह मांग उन्ही गांवों के प्रधानों और सचिव से की जा रही है जहां पर ग्राम चौपाल का आयोजन होना है। जिले के कुल 198 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग दिवस ग्राम चौपाल का कार्यक्रम जारी हुआ है। चार जुलाई 2025 से 25 सितम्बर 2025 के बीच कुल 198 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के आयोजन का कार्यक्रम जारी हुआ है। इस कार्यक्रम का म...