फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। प्रतिदिन दफ्तरों में आने जाने वाले लोगो व कार्यरत कर्मियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वीडियों के साथ ऑडियों की क्षमता वाले कैमरों से विकास भवन के निगरानी बढ़ाई जा रही है। प्रथम तल से लेकर द्वितीय तल के विभिन्न स्थानों पर कर्मियों द्वारा कैमरे लगाने का काम तेज कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के विकास भवन में सीडीओ, डीडीओ कार्यालय, सभागार के अलावा पंचायत राज विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, उद्यान विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी, कृषि विभाग, समाज कल्याण विकास, लघु सिंचाई, डीआरडीए सहित तमाम विभागों में रोजाना लोगो का आना जाना लगा रहता है। साथ ही विभागों में कार्यरत अधिकारियों के कार्यालयों की सुरक्षा के अलावा कर्मियों की गतिविधियों पर निगाह बढ़ाई गई है। वीडियों के साथ ऑडियों रिकार्डिंग की क्षमता वाले 16 कैमरों को लगाया जाना है। जिसके लि...