शामली, जुलाई 5 -- एक तो करीब छह साल बाद विकास भवन की तीसरी मंजिल के निर्माण के लिए बजट जारी हुआ था लेकिन महीनों से बजट आने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर सीडीओ ने सख्त नाराजगी जताई है। इसके लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण से जवाब तलब किया है। शीघ्र निर्माण प्रारंभ न होने पर उन्होंने कार्यवाही की चेतवानी दी है। कई बार बजट संशोधन के बाद विकास भवन को बने हुए करीब छह साल हो गए है। उस समय विकास भवन में प्रथम एवं द्वितीय तल का निर्माण किया गया था। निर्माण से पूर्व विकास भवन के लिए 10.95 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया था। इसके लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को बनाया गया था। इसके बाद बजट को फिर से रिवाइज कर 15 करोड़ 86 लाख रुपये किया गया इसमें भी काम नहीं चला तो बजट 20 करोड़ 25 लाख रुपये रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया था। ...