शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विकास भवन के नीचे स्थित कैंटीन में अव्यवस्था देखकर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह नाराज हो गईं। उन्होंने कैंटीन में टूटी ग्रिल को तुरंत ठीक कराने, पानी लीकेज रोकने और डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैंटीन संचालित करने वाली महिला मौजूद नहीं थी, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। सीडीओ ने साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि कैंटीन में वही महिला दिखनी चाहिए जो इसे चलाती है और व्यवस्था पूरी तरह मानक के अनुसार होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...