कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विकास भवन में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता समाज कल्याण की ओर संचालित छात्रावासों में हो रही अनियमितता व लापरवाही को लेकर नाराज थे। विकास भवन का गेट बंद कर कार्यकर्ता धरने में बैठे थे। समाज कल्याण अधिकारी ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। विकास भवन में सोमवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं ने विकास भवन का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। छात्र व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। जानकारी होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मौके पर आए। ज्ञापन देते हुए बताया गया कि महाराजा बिजली पासी छात्रावास के मरम्मत कार्य में देरी की वजह से छात्रों को पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है...