फतेहपुर, जून 24 -- फतेहपुर। सरकारी दफ्तरों में दो दिनों से बिजली गुल होने से कामकाज पूरी तरह ठप हो गए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद भी विभागीय अफसरों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। लापरवाही के चलते दूसरे दिन भी काम प्रभावित हुए। अधिकांश कार्यालय खाली पड़े रहे। उमस भरी गर्मी से अधिकारी कर्मचारी परेशान होते रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विकास भवन में पंचायत राज, लद्यु सिंचाई, समाज कल्याण विकास, समाज कल्याण, अर्थ एवं सांख्यिकी, कृषि विभाग, पशुधन विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण समेत तमाम विभाग संचालित होते है। वहीं डीआरडीए में मनरेगा व उपायुक्त विभाग के कार्यालय संचालित होते है। रविवार को अवकाश के दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आपूर्ति बाधित हो गई थी लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था। जिसके कारण समस्या सोमवार को भी बनी रही। जिसका ...