गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मंगलवार कलक्ट्रेट कार्यालय, परिसर और विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में सफाई के साथ ही फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। साथ ही विकासभवन और कलक्ट्रेट में खराब वायरिंग को सही कराने के लिए प्रस्ताव बनाने को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के बाद जिला कलक्ट्रेट एवं जिला सचिवालय का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न कार्यालयों के पटलों का जायजा लिया। उन्होंने फाइलों का रख-रखाव, साफ-सफाई, लाइट, इनवर्टर एवं जनरेटर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था को देखा। इसके बाद विकास भवन पहुंचकर वहां के कार्यालयों एवं पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास भवन में विद्युत वायरिंग बेतरतीव ढंग से होने पर सही कराने का निर्देश ...