पीलीभीत, सितम्बर 20 -- पीलीभीत। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ तौर पर कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास कार्य योजना पर काम किया जाए। गोमती उद्गम स्थल, शारदा डैम समेत अन्य पयर्टक स्थलों को विकसित किया जाए। साथ ही पुराने पुलों का सर्वे कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। गोशालाओं में गोवंशों को संरक्षित करने में गंभीरता से काम करने की जरूरत बताई। जिले में कमल की तरह विकास को खिलाने की बात कही। कहा कि इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। गांधी सभागार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी संगठन के पदाधिकारियों व आध्यात्मिक गुरु के आश्रम पर भ्रमण के उपरांत डीएम, एसपी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में विकास के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की। गोवंश संरक्षण पर म...