बागपत, अगस्त 4 -- विकास प्राधिकरण अब इकॉनमिक कॉरिडोर के पास आवासीय कालोनी के लिए प्लाटिंग करेगा। जिसके लिए लगभग 50 किसानों की 8.5 हेक्टेयर जमीन चिंहित की जा चुकी है। अब शासन से मंजूरी और बजट मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि किसानों से जमीन की अधिग्रहण नहीं किया जाएगा, बल्कि किसानों से जमीनी खरीदी जाएगी। जिसके लिए खरीदी गई जमीन के बैनामे विकास प्राधिकरण के नाम कराए जाएंगे। एडीएम ने बताया कि शासन से इसके लिए 35 करोड रुपये मंजूर हो चुके हैं। बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण का गठन हुए 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन यहां प्राधिकरण की तरफ से एक भी योजना तैयार नहीं की गई। विकास प्राधिकरण केवल नक्शे पास करने तक ही सीमित है। प्राधिकरण के कोई कालोनी विकसित नहीं करने के कारण अवैध कालोनियां कट रही हैं और उनमे...