मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- विकास प्राधिकरण के जेई ने शिकायत करने वाले एक युवक पर कोतवाली में रिपेार्ट दर्ज कराई है आरोप है कि शिकायत कर्ता क्षेत्र के लोगों की अलग-अलग नाम से झूठे पते पर शिकायत कर्ता है ओर उनसे अवैध वसूली के नाम पर रंगदारी मांगता है। जिस आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज हुई है वह पहले भी रंगदारी मामले में जेल जा चुका है। जेई राजीव कोहली ने मिटठूलाल निवासी विनय जैन उर्फ किक्की जैन पर कोतवाली में झूठी शिकायत कर परेशान करने के अलावा रंगदारी मांगने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि जिस युवक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है वह बाजार में बन रहे मकान व दुकान का निर्माण करने वालों की झूठी शिकायत करता है। शिकायत को लेकर जब शिकायत कर्ता के बताएं पते पर पहुंचते है तो वह झूठा पाया जाता है। इसी तरह से क्षेत्र के बीस से अधिक लोगों की शिकायत कर...