फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया तीन जनवरी से शुरू होगी। मेले की भव्यता के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को मेला श्री रामनगरिया में लगने वाली विकास प्रदर्शनी की तैयारियों पर अफसरों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास प्रदर्शनी में 30 विभागों के 40 स्टाल लगाये जायेंगे। प्रत्येक विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि स्टाल को व्यवस्थित ढंग से लगवाएं। इसमें लापरवाही न हो। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि विकास प्रदर्शनी में जो भी विभाग अपना स्टाल लगायेगा वह बिना पूर्व अनुमति के स्टाल खाली नहीं करेगा। विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ मेले के साथ ही 3 जनवरी को किया जायेगा। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आ...