नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नितिन गडकरी ने एक पॉडकास्ट में अपने निजी जिंदगी के कई राज खोले हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीति, अपनी आलोचना समेत दूसरे मुद्दों पर भी बेबाकी से बात की है। इस दौरान गडकरी ने बताया कि भाजपा से इतर कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता भी उनके आदर्श रहे हैं। गडकरी ने अपने ही अंदाज में कहाकि अच्छाई किसी एक दल का पेटेंट थोड़ी ही ना है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार के साथ रिश्तों के बारे में भी बताया। इसके अलावा टोल प्लाजा को लेकर खुद के ऊपर बनने वाले मीम्स से जुड़ा दिलचस्प किस्सा भी गडकरी ने शेयर किया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे के एक पॉडकास्ट में यह बातें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी बात की। विकास पुरुष तो सिर्फ एक हीइस बातचीत के दौरान नितिन गडकरी से पूछा गया...