सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- सोमवार को सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब वर्ष 1977 में विदेश मंत्री बने, तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार हिंदी में संबोधित कर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में जब पार्टी के केवल दो सांसद थे, तब भी अटल जी ने संगठन को मजबूत करने का कार्य निरंतर जारी रखा, जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। श्रीचंद शर्मा ने कहा कि अटल जी ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा क...